एमपी : पुलिस रिमांड से भागे 3 आरोपी, दो पकड़े गए, एक की तलाश जारी, पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में लूट की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए लाया जा रहा था, तभी पुलिस को बड़ी चूक का सामना करना पड़ा. रास्ते में पुलिस वाहन अचानक खराब हो गया और इसी दौरान तीनों आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

यह घटना शुक्रवार की देर शाम मैहर थाना और अमरदा थाना के बीच ग्राम इटमा और बेरमा के पास हुई। कटनी पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपी-करण उर्फ तीज पारधी (19), रुआ पारधी और इतवार उर्फ चूहा पारदी- को मैहर पुलिस लूट के मामलों में पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी.

पुलिस वाहन हुआ खराब, भागने लगे आरोपी, मचा हड़कंप

जैसे ही पुलिस वाहन रास्ते में खराब हुआ, तीनों आरोपियों ने मौका पाकर पुलिस टीम को धक्का दिया और भागने लगे। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और आरोपियों के पीछे दौड़ लगाई. कुछ दूरी पर ही पुलिस ने रुआ पारधी और इतवार उर्फ चूहा पारदी को पकड़ लिया. लेकिन करण उर्फ तीज पारधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग निकला.

लूट के मामलों में थे आरोपी

सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी मैहर जिले में दर्ज लूट की तीन वारदातों में शामिल रहे हैं। इनमें दो मामले अमरदा थाना क्षेत्र में तथा एक मैहर थाना क्षेत्र में दर्ज है. फरार आरोपी करण उर्फ तीज पारधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को चारों दिशाओं में भेज दिया गया है.

पुलिस टीम पर लापरवाही का मामला दर्ज

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उपनिरीक्षक सुरेश सिंह सहित पुलिस दल के खिलाफ लापरवाही के आरोप में अपराध क्रमांक 1104 पंजीबद्ध किया गया है. विभागीय स्तर पर भी जांच शुरू कर दी गई है.


Post a Comment

Previous Post Next Post