टिमरी टोला नाके में बस पर पथराव, चालक से मारपीट


जबलपुर।
पाटन के टिमरी टोला नाके पर शुक्रवार रात नाके के कर्मचारियों ने बस पर पथराव किया। चालक से जमकर मारपीट की। चालक ने मामले की पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पाटन पुलिस ने बताया कि घमापुर निवासी गोविंद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ड्राईवरी करता है। शुक्रवार की रात मुरैना से स्वराज माजदा लेकर अपने साथियों के साथ पाटन रोड होते हुये जबलपुर वापस आ रहा था। नुनसर के आगे टिमरी टोला नाके पर फास्ट टैग से पर्ची कटवाकर आगे बढा तो टोल नाके के कुछ दूर पर खडे लडके ने उसकी गाडी मे पत्थर मारा। इससे कन्डेक्टर साईड का कांच टूट गया। कन्डेक्टर राजा की आंख मंे चोट लगी। टोल नाके के लड़कों से पूछने पर वे गालीगलौज करने लगे। गोविंद ने गालीगलौज करने से मना किया एवं वीडियो बनाने के लिये मोबाईल निकाला तो एक लडके ने उसका मोबाईल तोड दिया और टोल के अंदर जाकर डंडा लेकर आया। कर्मचारी डंडा चलाने लगे। उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। मौके पर अन्य कर्मचारी हाथ-मुक्को से मारपीट करते हुए कहते रहे कि दोबारा टोल पर विवाद किये तो जान से खत्म कर देंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post