डिंडौरी। एमपी के डिंडौरी स्थित अमरपुर में सांदीपनी स्कूल के प्राथमिक कक्षा का टीचर प्रशांत साहू द्वारा छात्राओं को वाट्सएप पर आईलवयू के मैसेज कर मिलने के लिए बुलाता था। यहां तक कि कम नम्बर देने की धमकी देता। इस आशय के आरोप लगाते हुए छात्राओं ने आज थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को वॉट्स ऐप चैट सहित अन्य सबूत पेश किए। पुलिस ने टीचर प्रशांत साहू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं शिकायत सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड भी कर दिया है।
सांदीपनी स्कूल की छात्राएं, उपसरपंच व एक महिला शिक्षिका के साथ आज एसपी वाहिनी सिंह के आफिस दफ्तर पहुंचीं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक प्रशांत साहू पर्सनल वॉट्सऐप पर उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजता है। एक छात्रा ने बताया कि टीचर प्रशांत साहू ने वॉट्सऐप पर आई लव यू लिखकर भेजा था। उपसरपंच सेंसी चंदौल ने बताया कि छात्राओं ने यह भी कहा कि बात न मानने पर वह अंग्रेजी और केमिस्ट्री की परीक्षा में कम नंबर देने की धमकी देता था। वहीं एक छात्रा ने कहा कि हमारे स्कूल के केमिस्ट्री-अंग्रेजी के शिक्षक प्रशांत साहू द्वारा मुझे और मेरी सहपाठियों को लगातार आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे हैं। कई बार मना करने के बावजूद वे हमें वॉट्सऐप पर अनुचित बातें लिखते। अकेले मिलने के लिए दबाव बनाते हैं।रात को घर के बाहर मिलने के लिए मजबूर किया
छात्रा के पुलिस अधिकारी के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि 21 नवंबर की रात को प्रशांत सर ने मेरी एक सहपाठी को रात 10 बजे घर के बाहर मिलने के लिए मजबूर किया। नहीं आने पर कॉल करने और घर के बाहर हंगामा करने की धमकी दी। इसके अगले दिन हमने इस पूरे मामले की जानकारी स्कूल के एक शिक्षक और प्राचार्य को दी।
शिक्षक सस्पेंड, विकासखंड कार्यालय में अटैच
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामला जनजातीय कार्य विभाग को भेजा। इसके बाद सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत साहू को सस्पेंड कर करंजिया विकासखंड कार्यालय में अटैच कर दिया है। विभाग ने स्वतंत्र जांच के लिए एक प्राचार्य को भी नियुक्त किया है। आरोपी शिक्षक प्रशांत साहू की नियुक्ति साल 2023 में डिंडौरी जिले में हुई थी।