लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि बीएमओ डाक्टर कल्याणसिंह व बाबू शिवशंकर तिवारी को खबर मिली कि झोलाछाप डाक्टर अवैध रुप से क्लीनिक संचालित कर रहा है। जिसपर दोनों ने क्लीनिक का संचालन करने के बदले में रिश्वत की मांग की। इस मामले की शिकायत जयप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम हटवा ने लोकायुक्त एसपी रीवा से की। इसके बाद झोलाछाप ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बीएमओर व बाबू को रिश्वत के आठ हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Tags
madhya-pradesh