झोलाछाप डाक्टर से रिश्वत ले रहा था BMO, लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर पकड़ा..!

 

रीवा। एमपी के रीवा में रायपुर कर्चुलियान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब लोकायुक्त टीम ने बीएमओ डॉक्टर कल्याण सिंह व बाबू शिवशंकर तिवारी को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।  बीएमओ डाक्टर कल्याण सिंह द्वारा अवैध क्लीनिक संचालित किए जाने के बदले यह रिश्वत ली जा रही थी। 

                              लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि बीएमओ डाक्टर कल्याणसिंह व बाबू शिवशंकर तिवारी को खबर मिली कि झोलाछाप डाक्टर अवैध रुप से क्लीनिक संचालित कर रहा है। जिसपर दोनों ने क्लीनिक का संचालन करने के बदले में रिश्वत की मांग की। इस मामले की शिकायत जयप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम हटवा ने लोकायुक्त एसपी रीवा से की। इसके बाद झोलाछाप ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बीएमओर व बाबू को रिश्वत के आठ हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post