जबलपुर के बेटे को अब अपनों के प्यार और सोशल मीडिया पर सपोर्ट की है जरूरत
जबलपुर। अपनी बेजोड़ गायकी और सुरों पर अपनी बेहतरीन समझ से सबका दिल जीतने वाले जबलपुर के बेटे तनिष्क शुक्ला ने सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल में थिएटर राउंड में बेजोड़ प्रस्तुति के बाद प्लेटिनम माइक जीत लिया है। तनिष्क ने अपने तुम जो मिल गये हो, ये जहां मिल गया है गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं हैं। नेशनल लेवल की इस सुविख्यात प्रतियोगिता में तनिष्क का यहां तक पहुंचना आसान नहीं है,लेकिन तनिष्क की अनूठी प्रतिभा और जनता के भरपूर आशीर्वाद ने तनिष्क को इस मुकाम तक पहुंचा दिया है। लोगों से सोनी एंटरटेनमेंट के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तनिष्क को आशीर्वाद देने का आग्रह किया गया है।
-क्या है प्लेटिनम माइक
इस जानी-मानी प्रतियोगिता में प्लेटिनम माइक प्राप्त करना यानी प्रतिभागी की प्रतिभा पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। वो अपनी गायकी में बेजोड़ है। करीब 120 प्रतिभागियों में से मात्र 16 को ही ये प्लेटिनम माइक दिया गया है। अब इसके बाद मुकाबला होगा और तनिष्क नंबर वन की ओर बढ़ेगा।
-शहर के बेटे को चाहिए प्यार और सपोर्ट
तनष्कि के चाचा शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि सोनी टीवी के इस ख्यात सिंगिंग शो में अब सारा दारोमदार पब्लिक सपोर्ट का है,जो उसे सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त होगा। अभी तक तनिष्क दस लाख व्यूज एवं तीन लाख लाइक के साथ सभी प्रतिभागियों में नंबर वन पर है,लेकिन इसे और आगे ले जाना होगा, तभी जीत तय हो सकेगी। वहीं, तनिष्क के पिता प्रभाकांत शुक्ला एवं माता उषा शुक्ला ने कहा कि जनता के प्यार और सपोर्ट से तनिष्क की प्रतिभा को एक बेहतरीन मुकाम हासिल हो सकता है।
