आज सुबह के वक्त सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान जब तेंदुआ ने जंगल के बीच क च्ची सड़क पर सांभर का शिकार किया। शिकार करने के बाद तेंदुआ ने अपने जबड़े में सांभर को फंसाकर झाडिय़ों की ओर चला गया। इस नजारे को देख पर्यटक आश्चर्यचकित रह ेगए। गौरतलब है कि पेंच टाइगर रिजर्व में नया पर्यटन सत्र 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। वर्षाकाल (प्रजनन अवधि) के तीन माह बाद कोर क्षेत्र खुलने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। वे वन्य प्राणियों और प्रकृति को करीब से देखने का अनुभव कर रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क बाघ, तेंदुआ, भेडिय़ा व जंगली बिल्ली जैसे शिकारी जानवरों का घर है। इसके अलावा यहां चीतल, सांभर, गौर, जंगली सूअर, नीलगाय व चौसिंगा जैसे कई शाकाहारी जानवर भी पाए जाते हैं। पार्क में 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षी भी हैं जिसमें मोर प्रमुख है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पेंच राष्ट्रीय उद्यान आते हैं। जहां उन्हें बाघ सहित विभिन्न वन्यप्राणियों को देखने का अवसर मिलता है। ऐसे नजारे पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बन जाते हैं।