कोचिंग जा रही छात्रा का मोबाइल छीनकर भागे नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार



जबलपुर।
घमापुर में सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही एक छात्रा का मोबाइल छीनकर नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार भाग गए। यह घटना शुक्रवार की है। इस दौरान छात्रा के साथ अन्य दो सहेलियां थी, जिन्होंने आरोपियों को पकड़ने आवाज भी लगाई थी लेकिन मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश तेजी से भाग गए थे। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घमापुर पुलिस ने बताया कि खलासी लाईन निवासी कनिष्का कोरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपनी सहेलियो के साथ पैदल कांचघर कोचिंग जा रही थी। शुक्रवार लगभग 4-15 बजे मोबाईल पर बात करते हुये जैसे ही गणेश ज्वेलर्स दुकान के पास पहुंची, तभी घमापुर चौक की ओर से एक मोटर सायकिल में 2 लडके मुंह मे कपडा बांधे हुये आये। चलत-चलते झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाईल लेकर तेजी से शीतला माई की ओर भाग गये थे।ं मौके पर चीख-पुकार मचाई लेकिन कुछ नहीं हो सका, तब तक आरोपी भाग चुके थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post