जबलपुर:स्वर्णकार समाज के विवाह सम्मेलन पर विवाद तेज: मंजू सोनी ने राजा सराफ–बालेन्दु सोनी पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप

 


विवाह सम्मेलन से पहले आरोप–प्रत्यारोप का दौर, पुलिस अधीक्षक से शिकायत 

जबलपुर। सर्व स्वर्णकार सामाजिक महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर समाज के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समिति द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन की सफल होते  देख राजा सराफ, बालेन्दु सोनी और अंजना सराफ द्वारा उनके खिलाफ झूठा दुष्प्रचार किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि यह लोग बिना किसी जिम्मेदारी के सम्मेलन पर अनर्गल टिप्पणी कर समाज में भ्रम फैला रहे हैं। श्रीमती सोनी के अनुसार, 30 नवंबर 2025 को शारदा मंदिर परिसर देवरी पटपरा, बरेला में आयोजित विवाह सम्मेलन में सैकड़ों समाज जन शामिल होने जा रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता से असहज होकर  उनके खिलाफ झूठी कहानियां फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों ने सामाजिक पदाधिकारियों और समिति पर भी गलत आरोप लगाए, जिससे समाज में अनावश्यक तनाव उत्पन्न हुआ।

-2023 में ही यही हुआ था

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि साल 2023 में समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन को लेकर भी ऐसे ही दुष्प्रचार किए गए थे। आरोप है कि राजा सराफ और बबलू सोनी ने झूठे संदेश प्रसारित कर समाज की महिलाओं को गुमराह किया और समिति का नाम लेकर आर्थिक अनियमितताओं की अफवाह उड़ाई। पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि समाज की एकता को कमजोर करने और उनकी छवि धूमिल करने के आरोप में धोखाधड़ी और मानहानि की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि वे शांति से समाज सेवा करना चाहती हैं, परंतु निराधार आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

-प्रतिष्ठा गिराने की कोशिश

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके नाम पर झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया था, जिसमें गढ़ा थाना क्षेत्र के मामले में उन्हें दोषमुक्त किया जा चुका है। इसके बावजूद पुराने मामलों को तोड़-मरोड़कर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। शिकायत पत्र में श्रीमती सोनी  यह भी उल्लेख किया कि समिति की सचिव श्रीमती रानी सोनी ने बिना उचित कारण पद से अलग होकर इस दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया। कहा गया  कि यह व्यक्तिगत विद्वेष और प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की सोची-समझी रणनीति है। उन्होंने समाज के वरिष्ठ सदस्यों से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि उनके सम्मान की रक्षा की जाए और आरोपों की निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी दवाब में आए बिना महिला उत्थान और समाज सेवा का कार्य जारी रखेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post