जबलपुर : स्लीमनाबाद-डुंडी के बीच 30 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक ये रेल फाटक दिन-रात बंद रहेगा, ये है कारण

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के स्लीमनाबाद-डुंडी खण्ड में समपार फाटक क्र. 343 इमलिया फाटक (किमी 1050/27-29 अप रोड एवं 1050/28-30 डाउन रोड) पर रेल पथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीप स्क्रीनिंग तथा ऑवरहॉलिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर 25 तक यह रेल फाटक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा.

सहायक मंडल अभियंता, कटनी उपमंडल के कार्यक्षेत्र में संचालित इस कार्य हेतु समपार फाटक क्र. 343 इमलिया फाटक को दिनांक 30 नवंबर 2025 प्रात: 07:00 बजे से 07 दिसंबर 2025 रात्रि 08:00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूरी तरह दिन-रात बंद रखा जाएगा। यह कार्य बीसीएम मशीन द्वारा किया जाएगा, जिससे रेल पथ की मजबूती, स्थिरता एवं सुरक्षित संचालान सुनिश्चित होगा।

वैकल्पिक मार्ग का करेंगे उपयोग

फाटक बंद रहने की अवधि में सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए निम्न वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध रहेंगे.

- समपार फाटक क्र. 342 सलैया फाटक (किमी 1047/29-31 अप एवं 1047/28-30 डाउन)

- समपार फाटक क्र. 344 धरवाडा फाटक (किमी 1052/29-31 अप एवं 1052/28-32 डाउन)

रेल प्रशासन नेयातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यात्राओं की योजना उपरोक्त वैकल्पिक मार्गों के अनुसार बनाएं तथा किसी भी असुविधा से बचने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post