जबलपुर। हाइवे पर दौड़ रही एक बस की छत पर आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर दो सिपाहियों ने जान पर खेलकर बस में भरे 43 यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कानपुर के पास का बताया जा रहा है, जिसकी ' खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है। बस में आग लगी हुई है। बस के भीतर बैठे यात्री घबरा गए थे। मौजूद दो सिपाही हरकत में आ गए थे, जिन्हों हो-हल्ला मचाते हुए यात्रियों को बस से बाहर करना शुरू कर दिया था। एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाला। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई, लेकिन तब तक सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका था।
