बेटे का मारने दौड़ा पिता, पत्नी ने किया बीच-बचाव तो नाक तोड़ी


जबलपुर।
शराब का आदी एक पिता अपने बेटे को उस समय मारने दौड़ा था, जब बेटे ने पिता से पूछ लिया था कि आप क्यों रोज-रोज शराब पीकर आते हो। बस इतना सुनते ही पिता आगबबूला हो गया और उसे मारने दौड़ा। इस बीच उसकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो पिता ने अपनी पत्नी की नाक पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले फंटी उठाकर दे मारी और भाग गया।

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि सूखा गांव में रहने वाली उषा बाई अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे उसका बेटा अजय अहिरवार अपने पापा बेड़ीलाल अहिरवार से बोला कि पापा रोज-रोज शराब पीकर क्यों आते हो? और मम्मी केा परेशान करते हो। इसी बात पर पति बेड़ीलाल बोला कि, तू मुझे समझायेगा? कहकर लडके को मारने दौड़ा। पत्नी बीच बचाव करने लगी तो पति ने पत्नी पर छपाई वाली फंटी से हमलाकर नाक, हाथ, वायें जांघ में चोट पहुंुचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये घर से भाग गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post