पुलिस के अनुसार वैभव त्रिपाठी आज सुबह भानपुर स्थित नहर में नहा रहा था, इस दौरान वह गहराई में जाकर डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया। कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने होमगार्ड व स्थानीय गोताखोर युवकों की मदद से तलाश शुरु कराई। करीब तीन घंटे बाद वैभव को पानी से निकाल लिया गया। लेकिन उस वक्त तक वैभव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।
Tags
katni