बेलगाम स्कूल वेन चालक, टक्कर में दो टुकड़े हुआ ट्रे्क्टर, देखें लाइव वीडियो



जबलपुर।
स्लीमनाबाद के जीनियर पब्लिक स्कूल की एक वेन चालक का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसमें बच्चों की सुरक्षा हाशिए पर आ गई है। वो तो अच्छा हुआ कि वेन में स्कूली बच्चे नहीं थे और बेलगाम भाग रहा वेन चालक एक ट्रे्क्टर से जा टकराया। दुर्घटना के समय वेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रे्क्टर के दो टुकड़े हो गए।

स्लीमनाबाद तिराहे के पान उमरिया मार्ग के पास यह हादसा शुक्रवार दोपहर 3-02 बजे का है। इसमें एक ट्रे्क्टर अपनी ट्र्ॉली में रेत भरा हुआ था। वह सड़क पर वाहन को बैक करते हुए सड़क के किनारे कर रहा था। दूसरी ओर से रफ्तार में स्कूल की वेन आ रही थी। तभी अचानक वेन चालक ने ट्रे्क्टर को टक्कर मार दी। वेन की टक्कर से ट्रे्क्टर को अगला हिस्सा टूटकर पीछे की ओर मुड़ गया। उधर, वेन सड़क को काटती हुई बाईंओर जाकर रूक गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दुर्घटना के समय स्कूल वेन में एक भी बच्चा नहीं था। वेन में चालक और परिचालक थे। गौरतलब है कि इस चौराहे पर शाम के समय भीड़ रहती है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post