जबलपुर। गांजा सप्लाई में अब युवतियां भी कूद पड़ी हैं। इनमें नाबालिक भी शामिल हैं। ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें अधारताल रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक युवती और उसकी नाबालिक साथी को जीआरपी ने पकड़ा है। जीआरपी ने दोनों के कब्जे से सूटकेस बरामद किया है, जिसमें गांजा भरा हुआ था।
जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल के तहत रेलवे स्टेशन की जांच में अधारताल रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात आउटर पर दो संदिग्ध युवतियां दिखाई दी। पूछताछ करने पर युवतियों में एक ने अपना नाम ग्रीन सिटी निवासी शिवानी खिचरे उर्फ कल्पना और उसके साथ अन्य एक नाबालिक थी। पुलिस छानबीन में आरोपियों के बैग में छह किलो से अधिक गांजा मिला। पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह रायपुर से गांजा लाती थी। पुलिस युवती से गांजा लाने के मुख्य संरगना से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गांजे की कीमत एक लाख से अधिक बताई है।
