भूतल से छत तक पहुंचते पिता ने तोड़ दिया दम


जबलपुर।
पाटन के बजरंगगढ़ गांव में एक पिता ने अपने घर के प्रथम तल पर दम तोड़ दिया। यह घटना बुधवार की है, जहां शराब के नशे में धुत्त पिता ने छत पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। आवाज सुनकर उसका बेटा और पत्नी छत पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

पाटन पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र बालगोविंद लोधी ने सूचना दी कि उसके पिता बलवान सिंह लोधी सुबह शराब पिये थे। वे छत पर गये थे। थोड़ी देर बाद उपर से खडबडाहट की आवाज आयी। आवाज सुनकर वह और उसकी मां छत पर दौडकर गये थे। देखा कि छत में लगी म्याल में साडी के फंदे पर पिता बलवंत लटके रहे थे। उन्हें फांसी से उतारकर पाटन अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर ने चैक कर उसके पिता बलवान सिंह को मृत घोषित कर दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post