हाथियों ने मचाया कोहराम, तीन घरों को किया तहस-नहस, ग्रामीण क्षेत्र में रात भर करते रहे हंगामा, ग्रामीणों में दहशत
byKhabarAbhiTak-
0
मंडला। एमपी के मंडला स्थित ग्राम बिलाईखार मोतीनाला वन क्षेत्र में देर रात ग्रामीणों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई। जब हाथियों के झुंड ने गांव में उत्पात मचाना शुरु कर दिया। हाथियों ने तीन घरों को तहस-नहस कर दिया। जिसमें घर में मवेशी घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीमें पहुंच गई थी। घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है।
खबर है कि हाथियों के झुंड फन अभ्यारण्य क्षेत्र से मोतीनाला ग्रामीण एरिया में पहुंच गए। देर रात पहुंचे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, यहां तक कि तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से घबराए ग्रामीण परिवार सहित जान बचाने के लिए दूसरे स्थान पर पहंच गए। सुबह पांच बजे तक हाथियों ने जमकर हंगामा किया, इसके बाद वापस फेन अभ्यारण्य के जंगलों की ओर लौट गए। हाथियों की मौजूदगी से पूरे गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीण इक_ा हो गए। खबर मिलते ही पुलिस व वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिनका कहना था कि हाथी घरों में रखे महुए की खुशबू से आकर्षित होते हैं और उसकी तलाश में घरों को नुकसान पहुंचाते हैं। हाथियों के गांव में आने की जानकारी पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने कुछ परिवारों की महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस घटना के बाद बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने प्रशासन से इस समस्या पर ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हर साल इस मौसम में वनांचल के किनारे बसे गांवों में हाथियों का आतंक रहता है। विधायक ने प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता और मकान निर्माण में मदद देने की भी मांग की।