मुंबई. बॉलीवुड के हीमैन कहलाने वाले वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत फिलहाल काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
परिवार के सदस्य इस वक्त अस्पताल में मौजूद हैं, जबकि उनकी बेटियों को अमेरिका से बुलाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल, उनके प्रशंसक और शुभचिंतक धर्मेंद्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं।
