शहीद स्मारक मैदान में सजा गुरलीन स्वदेशी मेला: कश्मीर की वादियाँ, लाइव जलपरी शो और 150 से ज्यादा स्टॉल ने जीता दिल
जबलपुर। गोलबाजार शहीद स्मारक मैदान इन दिनों एक रंगीन दुनिया में बदल चुका है। गुरलीन स्वदेशी व्यापार मेला अपने पहले ही दिन जबलपुरियों के दिलों में जगह बना चुका है। दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खुलने वाले इस मेले में खरीदारी, संस्कृति, मनोरंजन और खाने का परफेक्ट कॉम्बिनेशन एक ही जगह नजर आ रहा है। मेले का सबसे बड़ा आकर्षण है कश्मीर थीम ज़ोन। कृत्रिम पहाड़, झरने, बैकड्रॉप और लाइटिंग की मदद से ऐसा माहौल तैयार किया गया है कि लोग कहते नहीं थक रहे हैं कि कश्मीर जैसे फोटो मिल रहे हैं! सेल्फी पॉइंट और वॉक-थ्रू अनुभव विजिटर्स को खासा पसंद आ रहा है।
-- पहली बार लाइव जलपरी शो
जबलपुर में पहली बार लगाए गए लाइव जलपरी शो ने बच्चों और युवाओं का दिल जीत लिया है। पानी के भीतर कलाकारों की प्रस्तुति और विजुअल इफेक्ट्स पूरे मेले का टॉप ट्रेंडिंग आकर्षण बन चुके हैं। आयोजकों ने बताया कि यह शो पूरे मेले के दौरान रोज़ाना होगा।हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, डिजाइनर सूट, गोल्ड-ज्वेलरी, पेंटिंग्स, होम-डेकोर, मिट्टी के बर्तन, फाउंटेन, गर्म कपड़े… हर स्टॉल पर देशभर से आए कारीगर अपने प्रोडक्ट स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट के साथ पेश कर रहे हैं। खरीदारों को यहाँ सीधी, मिलावट-रहित और यूनिक खरीदारी का मौका मिल रहा है।
-हर शाम सुहानी, रॉक बैंड से सूफी नाइट तक
मेले में रोज़ शाम होते ही माहौल पूरी तरह बदल जाता है। लाइव रॉक बैंड सूफी नाइट,राजस्थानी कठपुतली डांस,बायोस्कोप मूवी शो,पुरानी यादों और नए दौर का अनोखा मिश्रण मेले की शामों को और खास बना रहा है।
-- फूड फेस्टिवल: कश्मीर से राजस्थान तक का स्वाद
20 से अधिकफूड स्टॉल वाले इस सेक्शन में स्थानीय व्यंजन कश्मीरी डिश,राजस्थानी जायका,स्ट्रीट फूड वहेल्दी स्नैक्स बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। शाम होते ही फूड ज़ोन में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है।यहां सुरक्षित, साफ-सुथरी और हवादार जगह बच्चों के लिए अलग एक्टिविटी ज़ोन,माता-पिता के लिए बैठने-आराम की सुविधा,पुलिस और वॉलिंटियर की मौजूदगी,क्विक मेडिकल और फर्स्ट-एड व्यवस्था है।
- मेले में क्या मिस न करें
कश्मीर पैनोरमा
लाइव जलपरी शो
सूफी नाइट
रॉक बैंड
हैंडलूम गैलरी
फूड फेस्टिवल
पॉटरी और होम डेकोर ज़ोन


