
जबलपुर। एमपी के जबलपुर जिले के रांझी थाना अंतर्गत गोकलपुर क्षेत्र में रविवार 16 नवम्बर की देर रात उस समय चीख-पुकार व अफरातफरी मच गई जब डेंटल हाउस के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था।
बताया जाता है कि युवक किसी वजह से डेंटल हाउस की ऊपरी मंजिल के पास पहुंचा था, तभी अचानक हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने के कुछ ही सेकंड में युवक बुरी तरह झुलसकर राख जैसा हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट की तेज धार ने उसे कोई मौका नहीं दिया। सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग का दल मौके पर पहुंचा। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।