नई दिल्ली. जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने ट्रेन को झांसी के बाद आगरा कैंट स्टेशन पर चेक किया गया। जनरल कोच में यात्रियों के सामान की जांच की गई। 10 मिनट तक तलाशी के बाद भी कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
इस पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। मामले में थाना जीआरपी आगरा कैंट में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद भोपाल जीआरपी ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद स्टेशन पर तलाशी अभियान भी चलाया गया।
बताया जाता है कि यह सारा घटनाक्रम शनिवार व रविवार की दरमियानी रात का है. भोपाल स्टेशन पर फोन करके बताया गया कि श्रीधाम एक्सप्रेस के पीछे वाले जनरल कोच में विस्फोटक रखा हुआ है। इस जानकारी पर अलग-अलग स्टेशन पर रोककर चेक किया गया। रविवार सुबह 9 बजे ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची थी। इस पर जीआरपी-आरपीएफ के कर्मचारियों ने जनरल कोच की तलाशी ली। उनके साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड भी था, मगर उसमें कुछ भी नहीं मिला। 10 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। यहां के बाद मथुरा में भी तलाशी ली गई।
जनरल कोच में बम रखने की मिली सूचना
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट है। इस बीच ट्रेन में विस्फोटक रखा होने की सूचना दी गई थी। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि किसी ने भोपाल स्टेशन पर फोन करके सूचना दी थी। फोन करने वाले ने कहा था कि वह श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बैठा है। इस गाड़ी में बम रखा है। झांसी पहुंचने पर ट्रेन की चेकिंग की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। आगरा कैंट पर भी चेकिंग हुई। इसके बाद मथुरा जंक्शन पर पहुंची ट्रेन की सघन चेकिंग की गई। ट्रेन में कुछ भी नहीं मिला।
