ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
भोपाल। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है। बयान के बाद उत्पन्न आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे सिविल सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन माना है और सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि वर्मा ने हाल ही में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थान-स्थान पर प्रदर्शन कर संबंधित थानों में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रकरण पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद विभाग ने बुधवार देर रात नोटिस जारी किया।
इस दौरान सोशल मीडिया पर वह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संतोष वर्मा आपत्तिजनक बयान देते दिखाई दे रहे हैं। बयान में उन्होंने क्रीमीलेयर से जुड़े सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया।
विवाद के बाद अब सामाजिक समरसता की अपील की जा रही है, लेकिन ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि आरक्षण पर मतभेद हो सकते हैं, परंतु किसी जाति विशेष और उसकी बेटियों का अपमान स्वीकार्य नहीं है। उनका कहना है कि इस प्रकरण में माफी पर्याप्त नहीं होगी और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
