विभागों की प्रगति पर सख्त नजर, संभागायुक्त बोले,समय पर करें कार्ययोजना का क्रियान्वयन

 

धान उपार्जन से लेकर नरवाई प्रबंधन तक की समीक्षा की, अधिकारियों ने पेश की रिपोर्ट

जबलपुर।संभागायुक्त धनंजय सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टरों के साथ शासन के प्राथमिकता वाले विषयों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। सबसे पहले उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरण, भू-अर्जन, सीएम हेल्पलाइन, सीपीग्राम, लोकायुक्त तथा जीएडी से प्राप्त शिकायतों और लंबित विभागीय जांचों की स्थिति पर चर्चा कर इन्हें तय समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास सहित प्रमुख विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा के लेबर बजट, कार्य पूर्णता, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृत व पूर्ण आवासों तथा मध्याह्न भोजन एवं सांझा चूल्हा कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की।

-मीटिंग में कौन से विषय उठे

कृषि विभाग की समीक्षा में धान, कोदो-कुटकी और कपास के उपार्जन की तैयारी, रबी सीजन के लिए खाद–बीज उपलब्धता, नरवाई प्रबंधन, जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और भावांतर योजना की स्थिति पर चर्चा हुई। टेक होम राशन वितरण की समीक्षा भी की गई। संभागायुक्त ने विभागीय छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूलों तथा स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी करने और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता–सहायिका के रिक्त पद शीघ्र भरने पर भी जोर दिया। अंत में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रभावी कार्ययोजना बनाकर त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post