बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर पुलिस आरक्षक सस्पेंड, एसपी बोले लापरवाही से विभाग की छवि धूमिल

 

बालाघाट। एमपी के बालाघाट में बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर एसपी आदित्य मिश्रा ने आरक्षक ईश्वरदयाल कोल्हे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन में अटैच किया है। एसपी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से पुलिस की छवि धूमिल होती है। 

                       बताया गया है कि आरक्षक ईश्वरदयाल कोल्हे बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। एक राहगीर ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। लगभग 18 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिस की ओर से यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी तंज कसा जा रहा था। जिसपर एसपी आदित्य मिश्रा ने आरक्षक ईश्वरदयाल को सस्पेंड कर दिया। निलंबन के बाद आरक्षक को प्रतिदिन की गणना में उपस्थित रहना होगा। पुलिस अधीक्षक ने रक्षित निरीक्षक को आरक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही आदेश दिया गया है कि निलंबित आरक्षक बिना लिखित अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। एसपी ने सीएसपी बालाघाट को पूरे मामले की प्राथमिक जांच कर सात दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  पुलिस मुख्यालय सहित बालाघाट में दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है। आरक्षक ईश्वरदयाल कोल्हेए जो उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा में चालक के रूप में पदस्थ थे।  वीडियो में बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए थे। एसपी ने इसे जिला और पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा और हेलमेट अनिवार्य अभियान के नियमों का खुला उल्लंघन माना। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों के आचरणए अनुशासन और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की आवश्यकता को रेखांकित किया है, जिसे लेकर विभाग गंभीरता से कदम उठा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post