जागा नगर निगम, नालों से खींच रहे पानी पर लगाया अंकुश, चार पम्प जब्त, देखें वीडियो



जबलपुर।
नगर निगम के अमले ने शनिवार को कछपुरा के पास नाले के किनारे हो रही खेती पर सिंचाई में नाले का पानी उपयोग होता देखकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई अदालत के द्वारा बरती गई सख्ती को देखते हुए की गई है। अमले ने मौके पर पहुंचकर देखा कि ओमती नाले में मोटर लगी हुई थी। इसका एक सिरा नाले के पानी में था और दूसरा सिरा खेत में था। मौके पर पूछताछ में पाया गया कि यहां शाम ढलने के बाद सिंचाई बतौर मोटर चालू कर दी जाती है और नाले का पानी सिंचाई के लिए खेत में उपयोग किया जा रहा है। इन खेतों में सब्जियां लगाई जा रही है। 


अदालत के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त टीम द्वारा दरयानी क्लासेस के पास कछपुरा तथा विजयनगर के पास लमती रक्शा गांव क्षेत्र में ओमती नाला के किनारे .गंदे पानी से खेतो में सिंचाई किए जा रहे क्षेत्र का निरीक्षण किया। गंदे पानी से सिंचाई करने पर चार मोटर पंप जब्त किये। स्थल पंचनामा तैयार किया गया।


कायवाही में स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी, सहायक यंत्री सीवेज संजय सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, धर्मेंद्र राज, पॉल राव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सचिन जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, किशन दुबे अतिक्रमण दल प्रभारी, बृज किशोर तिवारी, दुर्गा राव मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post