सिवनी हवालाकांड : सीएसपी पंकज मिश्रा समेत चार गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर



जबलपुर।
सिवनी के 3 करोड़ रुपए के हवाला मामले में सोमवार-मंगलवार की दम्यानी रात एसआईटी ने हांक फोर्स के सीएसपी पंकज मिश्रा को हिरासत में ले लिया। बालाघाट से पंकज मिश्रा को एसआईटी सिवनी लेकर पहुंच गई है। पंकज मिश्रा सहित अन्य को अदालत में पेश किया है, जहां से दो दिनों के रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पंकज मिश्रा जबलपुर के ओमती संभाग में सीएसपी भी रह चुके है। इसके अलावा एसआईटी ने जबलपुर से आरक्षक प्रमोद सोनी, हवाला कारोबारी व एक एसडीओपी पूजा पांडेय के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि सिवनी हवाला कांड की मुख्य आरोपी एसडीओपी पूजा पांडेय के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा की भी मामले में संलिप्तता पाई गई थी। इसके बाद से ही पंकज मिश्रा जांच के दायरे में रहे। जांच कर रही एसआईटी देर रात पंकज मिश्रा को बालाघाट से पूछताछ के लिए सिवनी ले आई है। एसआईटी ने जबलपुर से पुलिस आरक्षक प्रमोद सोनी, हलावा कारोबारी पंचू व पूजा पांडेय के बहनोई को भी गिरफ्तार किया है। खबर है कि आरक्षक प्रमोद के बारे में एसआईटी को पता चला था कि उसकी लोकेशन देने में भूमिका रही है। 

गौरतलब है कि जब सिवनी पुलिस ने नागपुर निवासी सोहन परमार से लगभग 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि जब्त की थी, जबकि आधिकारिक रिकॉर्ड में केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपये दर्ज किए गए थे। आरोप यह था कि जब्त की गई वास्तविक रकम को छिपाया गया और आरोपी को बिना कठोर कार्रवाई के छोड़ दिया गया। साथ ही यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक भी नहीं पहुंचाई गई। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। 

सूत्रों के अनुसार 9 अक्टूबर को तत्कालीन सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने 1.45 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई थी। लेकिन बरामद रकम और दर्ज रिकॉर्ड में भारी अंतर सामने आने पर मामला गंभीर हो गया। घटना सामने आने के बाद 9 अक्टूबर की रात को आईजी प्रमोद वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post