डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब और आसान: ट्रांसको शिविर में पेंशनर्स को मिला लाइव डेमो

 



जबलपुर। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विज़न को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने 18 नवंबर को जबलपुर में पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लेकर डिजिटल सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। एमपी ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स को लाइव डेमो के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई गई। इससे वरिष्ठ पेंशनधारकों को आधुनिक डिजिटल सेवाओं का व्यावहारिक ज्ञान मिला और प्रमाणपत्र जनरेट करने की प्रक्रिया उनके लिए और सरल हुई। शिविर का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स को एक ही स्थान पर सहायता उपलब्ध कराना, लंबी प्रक्रियाओं से राहत देना और उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। एमपी ट्रांसको के अनुसार भविष्य में भी पेंशनर्स के लिए इसी तरह के उपयोगी एवं लाभकारी शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

-शिविर में क्या-क्या सुविधाएँ मिलीं

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने का लाइव डेमो

पेंशनर्स को चरणबद्ध प्रक्रिया की जानकारी

मौके पर प्रमाणपत्र बनवाने में सहायता

डिजिटल सेवाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण

तकनीकी सहायता और सपोर्ट डेस्क उपलब्ध

-किन-किन का रहा विशेष योगदान

एस.जी. हीरेमठ — संयुक्त निदेशक, पेंशन

यदुराज राय — उपनिदेशक, पेंशन

नेहा गुप्ता — उपनिदेशक, टर्मिनल बेनिफिट ट्रस्ट एवं एनपीएस,एमपी ट्रांसको के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी

Post a Comment

Previous Post Next Post