बताया गया है कि तेंदूखेड़ा के हर्रई तेजगढ़ निवासी 27 वर्षीय रेवती विश्वकर्मा को आज सुबह चार बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उन्हें तेजगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन प्रसव की जटिलता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुबह 8.30 बजे रेवती ने सामान्य प्रसव से तीनों बच्चों को जन्म दिया। रेवती को पहले से दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र चार और दो साल है। महिला के चाचा ससुर धन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सोनोग्राफी में पहले ही तीन बच्चों के जन्म की पुष्टि हो गई थी। इसी जानकारी के कारण वे समय पर रेवती को अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर जलज बजाज ने जानकारी दी कि मां और तीनों शिशु सुरक्षित हैं, लेकिन वे प्रीमेच्योर हैं। लगभग आठ महीने में जन्मे इन शिशुओं का वजन करीब डेढ़ किलोग्राम है। उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर बजाज के अनुसार यदि अगले दो-तीन दिनों में शिशु ठीक से फीडिंग करते हैं और किसी संक्रमण से बचते हैं, तो उन्हें जल्द ही घर भेजा जा सकेगा।