जबलपुर। जीसीएफ रोड पर शनिवार को पाटबाबा के पास एक बारहसिंग्घा दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बारहसिंग्घा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे वह सड़क पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए वेटरनरी अस्पताल ले गया।
शनिवार को वॉकिंग करने निकले वयोवृद्ध विजय ने बताया कि पाटबाबा पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार सुबह एक वयस्क बारहसिंग्घा सड़क के किनारे छटपटा मिला। बारहसिंग्घा के बाएं पैर और सिर में चोट के निशान थे। बारहसिंग्धा घिसटते हुए सड़क किनारे झाड़ियों की ओट में चला गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बारहसिंग्घा सड़क पार कर रहा था, उसी समय अज्ञात चार पहिया की चपेट में आ गया था। वाहन की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा था। उधर, मौका मिलते ही चार पहिया वाहन चालक भाग गया था। वॉकिंग करने निकले लोगों का कहना था कि इसकी सूचना वन अमले को दी गई थी, जहां से वन विभाग का रेस्क्यू वाहन आया था और बारहसिंग्घा को लेकर वह वेटरनरी अस्पताल पहुंच गया था।
