सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत, मोटर साइकल से से लौट रहे थे, भारी वाहन ने टक्कर मारकर कुचला

 

सागर। एमपी के सागर स्थित मेनपानी के पास देर रात भारी वाहन ने मोटर साइकल सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई। तड़के चार बजे के लगभग राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर भारी वाहन की तलाश शुरु कर दी है। 

                               पुलिस अधिकारियों के अनुसार राहुल पिता मुन्ना गौंड़ 25 वर्ष अपने चाचा पप्पू पिता भावसिंह 50 वर्ष के साथ मोटर साइकल से अपने घर हिनौता जाने के लिए निकला। दोनों जब मेनपानी से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से आए भारी वाहन ने टक्क र मार दी। वाहन की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे भारी वाहन कुचलते हुए निकल गया। हादसे में चाचा-भतीजे के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। तड़के चार बजे के लगभग लोगों ने खून से लथपथ दोनों को देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को खबर दी। वहीं पुलिस द्वारा इस रोड पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है ताकि भारी वाहन का पता लगाया जा सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post