मां नर्मदा की प्रतिमा के पैरों में महापौर ने लगाया ' माहौर ', देखें वीडियो



जबलपुर।
नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ' कबाड़ से कमाल ' के तहत बनाई मां नर्मदा की प्रतिमा के पैरों में ' माहौर ' लगाया। सोमवार को महापौर ने कलावीथिका में झारखंड से आए कलाकारों की कलाकृतियों का मुआयना किया था। महापौर ने मौके पर तैयार की गई 9 कलाकृतियों का जायजा लिया और कहा कि हर कृति का अपना स्वरूप है। हर कृति में भाव दिए गए हैं। महापौर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कबाड़ का उपयोग करते हुए कलाकारों ने जीविंत छबि देने की कोशिश की है। इसमें बच्चों को खाना खिलाते पक्षी, नंदी, मां नर्मदा की प्रतिमा, डायनासौर, पुजारी आदि शामिल हैं। इन कृतियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। कुल 20 प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। इसे देखते हुए आगे और इसे बढ़ाया जा सकेगा। 


महापौर अन्नू ने कलाकृतियों का मुआयना करते हुए मां नर्मदा की प्रतिमा के पैरों में लाल रंग रूपी माहौर लगाया। इस दौरान कमिश्नर ओमप्रकाश अहिरवार, निगमायुक्त रिंकू विज सहित अन्य मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post