नहीं मिली एम्बुलेंस, प्रसूता ने सड़क पर जन्मी बच्ची, स्वास्थ्य केन्द्र से जबरन किया था रेफर..!

 

शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी स्थित छर्च-पोहरी रोड पर आज एक महिला ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दिया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला को छर्च स्वास्थ्य केन्द्र से जबरन रेफर किया गया लेकिन एम्बुलेंस नही मिली।  परिजन किराए की कार से जिला अस्पताल जा रहे थे, इस दौरान महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और सड़क पर ही बच्ची को जन्म दिया। 

                                     बताया गया है कि छर्च गांव निवासी मंजू पत्नी पति राजू जाटव उम्र 30 वर्ष को आज सुबह डिलीवरी के लिए छर्च के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। प्रसूता की सास कमला जाटव ने बताया कि मंजू को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी, इसके बावजूद अस्पताल स्टाफ ने उसे पोहरी रेफर कर दिया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों ने कहा कि यहीं पर डिलीवरी करा दें लेकिन उनकी एक न सुनी। इसके बाद परिजनों ने 108 जननी एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। इधर महिला मंजू को दर्द बढ़ता ही जा रहा था। किराए से कार लेकर पोहरी अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में महिला का दर्द असहनीय हो गया और परिजनों ने मंजू को कार से उतारकर सड़क पर लिटाया, जहां पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद मां और नवजात बच्ची को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस मामले पर पोहरी के डाक्टरों का कहना था कि प्रसूता को सुबह 8.13 बजे छर्च के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। यह महिला की पांचवीं डिलीवरी थी और उसकी स्थिति गंभीर थी, इसलिए उसे पोहरी या जिला अस्पताल रेफर किया गया था। डाक्टरों ने यह भी माना कि यदि एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध होती, तो शायद सड़क पर डिलीवरी की नौबत नहीं आती। 


Post a Comment

Previous Post Next Post