जबलपुर रेल मंडल के स्टाफ ने बिना टिकट यात्रा कर रही महिला की कराई सुरक्षित डिलीवरी, हो रही तारीफ

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के स्टाफ की मानवीय संवेदना ने बिना टिकट बिहार की यात्रा कर रही एक महिला को समय पर उपचार मुहैया कराकर सुरक्षित डिलीवरी कराई. जिसकी यात्रियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है.

आज 11 नवम्बर मंगलवार को रेल मदद 139 से प्राप्त सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 13202 में महिला कोच में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई। सूचना मिलते ही उप स्टेशन प्रबंधक बलवंत, रेलवे चिकित्सक डॉ. जयति, सिस्टर मांजना एवं अंगेश्वरी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला गया।

डॉ. जयति द्वारा महिला को चिकित्सीय उपचार प्रदान किया गया तथा cord clamped and cut, placenta removal एवं इमीडिएट पोस्ट डिलीवरी बेबी केयर की संपूर्ण प्रक्रिया सुरक्षित रूप से पूरी की गई। चिकित्सक के अनुसार महिला एवं शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

उपचार के पश्चात महिला को उसके परिजनों के साथ रानी दुर्गावती अस्पताल, जबलपुर भेजा गया। महिला का नाम काजल, निवासी नालंदा (बिहार) बताया गया है। उल्लेखनीय है कि महिला के पास यात्रा टिकट नहीं था, तथापि रेलवे स्टाफ ने मानवीय सेवा एवं सहयोग की भावना से कार्य करते हुए यात्री सेवा- मुस्कान के साथ नारे को सार्थक किया। रेलवे स्टाफ की तत्परता, संवेदनशीलता एवं मानवीय सेवा भावना के कारण चलती ट्रेन में एक सुरक्षित प्रसव संभव हो सका।


Post a Comment

Previous Post Next Post