यूपी में हादसा : रातभर परिवार जिन्हें खोजता रहा, सुबह कुएं में मिले 3 सगी मासूम बहनों के शव

महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक हृदयविदारक हादसे में तीन सगी मासूम बहनों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना जिले के अजनर क्षेत्र के आरी गांव की है। तीनों बच्चियां सोमवार की दोपहर खेत में खेल रही थीं, जब वे अचानक लापता हो गईं। मंगलवार सुबह तीनों के शव एक कुएं में उतराते मिले, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि आरी गांव के निवासी और अनुसूचित वर्ग के किसान रामलाल की तीन बेटियां, रुचि (8 वर्ष), दीक्षा (7 वर्ष) और पुष्पा (4 वर्ष सोमवार को परिजनों के साथ खेतों की ओर गई थीं।  कहा जा रहा है कि दोपहर तक वे खेत के आसपास ही खेलती देखी गईं, लेकिन उसके बाद वे अचानक गायब हो गईं। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और मामले की सूचना पुलिस को दी।

पांच थानों की पुलिस ने की रातभर खोजबीन

एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (स्क्क) प्रबल प्रताप सिंह ने जिले के पांच थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। पुलिस टीमों ने बच्चियों की तलाश में रातभर खोजबीन की। मंगलवार को तड़के खेत के निकट स्थित एक कुएं में तीनों बच्चियों के शव पानी में उतराते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और पीडि़त परिवार में मातम पसरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post