जबलपुर। गढ़ा की रहने वाली एक युवती ने समाज के लोक-लाज छोड़कर दहेजलोभियों को ऐसा सबक सिखाया कि वे कानूनी शिकंजे में फंस गए। युवती ने होने वाली ससुराल पक्ष की दहेज की मांग को ठुकरा दिया और शादी से 16 दिन पहले इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि गढ़ा की रहने वाली एक युवती ने मामला दर्ज कराया है कि जनवरी 2025 में उसके घर हीरालाल सोनी, अमित सोनी, प्रीति सोनी अपने लड़के अनमोल सोनी का रिश्ता लेकर आये थे। दोनों परिवारों के बीच बात हुई। अनमोल ने उसे बताया कि वह पुणे में आईटी कम्पनी में काम करता है। मार्च में दोनों परिवारों की सहमति से हमारी शादी 24 नवम्बर को होना तय हुई थी। शादी तय होते समय अनमोल एवं अनमोल के परिवार वाले दहेज की मांग नहीं की थी। पारिवारिक माहौल में 5 मई को उसकी और अनमोल की सगाई होटल युवराज में हुई थी। होटल का पूरा खर्च 1 लाख 53 हजार रूपये उसके परिजनों ने दिया था। सगाई में लड़के के लिये सोने की अंगूठी 65 हजार रूपये अनमोल एवं अनमोल के परिजनों को दिये गये। सगाई के कुछ दिन बाद अनमोल सोनी के नाना हीरालाल सोनी का उसके पिताजी के पास फोन आया, जिन्होंने कहा कि उन्हेें विवाह के संबंध में कुछ चर्चा करना है। उसके पिताजी को मिलने बुलाया। वे बोले कि अनमोल को दहेज में महिन्द्रा थार गाड़ी तथा 11 लाख रूपये नगद तथा गृहस्थी का सामान चाहिये। उसके पिताजी ने कहा- इतनी उनकी क्षमता नही है। अनमोल एवं अनमोल के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। हम लोगों के बार-बार समझाने पर और शादी के लिये मनाने पर भी अनमोल एवं अनमोल के परिजन मामा अमित सोनी, नाना हीरालाल सोनी, मां प्रीति सोनी दहेज में महिन्द्रा थार गाड़ी एवं 11 लाख रूपये नगद की मांग पर अड़े रहे।