पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा, ऑफिस में ताने मारते हैं-
पुलिस को परिजनों ने एक डायरी में सुसाइट नोट लिखा दिया है। जो महिला के घर पर मिला। घर का दरवाजा तोडऩे पर डायरी में महिला ने सुसाइट नोट लिखा था। महिला ने उसमें लिखा है कि ऑफिस के लोग मुझे गलत नजर से देखते हैं, मेरे चरित्र पर सवाल उठाते हैं। मैं तानों और प्रताडऩा से परेशान हूं।
परिजनों ने कहा, ऑफिस का तनाव झेल नहीं पा रही थी-
महिला के दामाद बृजेश भावसार ने बताया कि वह कुछ दिनों से बहुत परेशान चल रही थी। कल मेरी पत्नी से भी बात हुई थी। उसने कहा था कि ऑफिस का टेंशन झेल नहीं पा रही हूं, कुछ कर लूंगी। शाम 7 बजे से उसे कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब घर पहुंचे तो ताला लगा था। सीसीटीवी में देखा तो वह भरकावाड़ी की तरफ जाती दिखी।
युवक को बेटा जैसा मानती थी महिला-
परिजनों ने पुलिस को बताया िक रजनी अपने साथी कर्मचारी मिथुन को बेटे जैसा मानती थी, लेकिन ऑफिस में लोग दोनों के रिश्ते को लेकर गलत बातें करते थे। इसी कारण वह मानसिक रूप से टूट गई थी। मिथुन के भाई विनय पवार ने कहा कि रात को वो घर से गया था, फिर लौटा नहीं। रात ढाई बजे पता चला कि महिला की लाश मिली है। वहीं भाई की चप्पल और बाइक भी पड़ी थी। हमें और कुछ नहीं पता।
सुसाइट नोट में प्रताडऩा का आरोप-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शव एक ही कुएं से बरामद हुए हैं। महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है।