जबलपुर रेल मंडल अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, डीआरएम ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

 
जबलपुर.
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में 14 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का आज बुधवार 26 नवम्बर को एक गरिमामय समारोह में सफलतापूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा रहे। उनके साथ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं खेलकूद अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रोचकता और ऊर्जा प्रदान की।

इस प्रतियोगिता में जबलपुर रेल मंडल के लगभग 650 महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला वर्ग के लिए भिन्न-भिन्न खेलों का आयोजन किया गया.


क्रिकेट (पुरुष वर्ग) — इंजीनियरिंग विभाग की रोमांचक जीत

आज आयोजित फाइनल मैच में मैकेनिकल विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों का लक्ष्य इंजीनियरिंग विभाग के सामने रखा। जवाब में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने अंतिम गेंद पर चौका लगाते हुए यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने खिलाडिय़ों के उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

 
वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला वर्ग)

पुरुष वर्ग — डीजल शेड एनकेजे विजेता

फाइनल मुकाबला डीजल शेड एनकेजे और टीआरओ के बीच खेला गया, जिसमें डीजल शेड एनकेजे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

महिला वर्ग — मैकेनिकल विभाग चैंपियन

महिला वॉलीबॉल के फाइनल में मैकेनिकल विभाग ने स्&ञ्ज विभाग को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

 बैडमिंटन प्रतियोगिता

पुरुष वर्ग- प्रथम स्थान : आरपीएफ

द्वितीय स्थान : परिचालन विभाग

महिला वर्ग- प्रथम स्थान : सुश्री श्रुति श्रोती

द्वितीय स्थान : सुश्री रैना यादव

तृतीय स्थान : सुश्री मौली यादव

शतरंज प्रतियोगिता

पुरुष वर्ग- प्रथम : श्री दिनेश पाठक

द्वितीय : श्री आशुतोष दुबे

तृतीय : श्री रमेश चंद्र

महिला वर्ग- प्रथम : सुश्री सोनम खरे

द्वितीय : सुश्री पूनम पटेल

तृतीय : सुश्री कमलेश वर्मा

 पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

विभिन्न वेट कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी शक्ति, संतुलन और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की गई।

 एथलेटिक्स (महिला वर्ग)

100 मीटर दौड़- प्रथम : सुश्री मरियम

द्वितीय : सुश्री दुलारी

तृतीय : सुश्री मोनिका यादव

50 मीटर तेज चाल- प्रथम : सुश्री दुलारी

द्वितीय : सुश्री मरियम

तृतीय : सुश्री कविता

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:

श्री कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक, श्री आनंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुनील टेलर, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुबोध विश्वकर्मा, मंडल खेलकूद अधिकारी, श्री रामबदन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री स्वप्निल पाटिल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, श्री राहुल जयपुरियार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (सम.), श्री अजय कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (फ्रेट), श्री सुबोध मुकुंद गोसावी, मंडल खेलकूद सचिव, श्री रामदयाल सनोडिया, श्री रविन्द्र त्रिपाठी, श्री रोशन यादव, श्री इंद्रनील मैथी, श्री करन मेहरा, एवं निर्णायकगण श्री विक्रम जनसारी, हसन अली, त्रिलोक नायडू, असलम अली आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post