भागलपुर एक्सप्रेस में लूट करने वाले आरोपी पकड़े गए, देखें वीडियो



जबलपुर।
भागलपुर एक्सप्रेस में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने पकड़ लिया है। जीआरपी ने आरोपियो के कब्जे से लूटे गए पांच हजार रूपए जब्त कर लिए हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि भागलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में वेंडर ओमवीर सिंह जादौन से लूट करने वाले बढ़ई मोहल्ला निवासी गौरव कोष्टा उर्फ गुल्लू और नीतेश विश्वकर्मा उर्फ नित्तू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 2 नवम्बर को ट्रे्न में 7500 रूपए लूट लिए थे। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post