पुलिस अधिकारियों के अनुसार अम्बेडकर वार्ड निवासी दीपचंद साहू भैसवाही गिरवर के स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका का ड्राइवर था। वह कार चलाता था। बीती रात दीपचंद कार लेकर भगवानगंज स्थित एक गैरेज में कार का काम कराने पहुंचा था। कार सुधरवाने के बाद जैसे ही गैराज से बाहर आया। तभी मोटर साइकल सवार नकाबपोश बदमाश आए और दीपचंद पर चाकुओं से हमला करना शुरु कर दिया। दीपचंद पर हमला होते देख आसपास खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई। इस बीच हमलावर चाकू लहराते हुए भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफ री मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी।
आज सगाई थी, 4 दिसम्बर को शादी होना थी-
पुलिस को पूछताछ में मृतक के भाई संतोष ने बताया कि हम लोग तीन भाई थे और दीपचंद सबसे छोटा था। आज सगाई थी इसके लिए लड़की पक्ष के लोग घर आने वाले थे। फिर चार दिसम्बर को शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। कार्ड छप चुके थे। रिश्तेदार भी आना शुरू हो गए थे।
दो माह पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था-
संतोष साहू ने बताया कि वारदात किसने और क्यों की यह स्पष्ट पता नहीं है। लेकिन करीब दो माह पहले भाई दीपचंद का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वारदात सामने आते ही कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।