क्लीनिक छोड़कर झोलाछाप डाक्टरों ने लगाई दौड़, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश, मरीजों को दे रहे एक्सपायरी डेट की दवाएं,

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित नवेगांव-कटकुही में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध रुप से चल रहे दो क्लीनिकों में दबिश दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देख दोनों ही झोलाछाप डाक्टरों ने दौड़ लगा दी। टीम ने दोनों क्लिनिकों की जांच की तो पाया कि यहां पर मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं दी जा रही थी। 

                          अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही क्लिनिक बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे थे। जांच में यह भी गंभीर खुलासा हुआ कि मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। यहां मरीजों को चॉकलेट की तरह एक्सपायर डेट की गोलियां और दवाइयां दी जा रही थीं। मौके से सभी एक्सपायर दवाइयां जब्त कर ली गई हैं और दोनों क्लिनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। ग्रामीण इलाकों में चल रहे ऐसे अवैध क्लीनिकों के खिलाफ प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post