आटो-मोटर साइकल में भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक गंभीर गंगाजली कार्यक्रम में जा रहा था परिजन
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित कुण्डम रोड पर शाम को मोटरसाइकल व आटो में आमने सामने से हुई भिड़ंत में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आटो चालक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर तीनों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जमुनिया गांव निवासी छोटेलाल सिंह उम्र 60 वर्ष अपने दामाद संतर सिंह मरावी 33 वर्ष व नाती राहुल सिंह 22 वर्ष के साथ मोटर साइकल में बैठकर गंगाजली कार्यक्रम में शामिल होने डुंगरिया गांव जाने निकले। तीनों जब परियट नदी बघराजी से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए प्लाई बोर्ड से भरे ऑटो से भिड़ंत हो गई। मोटर साइकल को टक्कर मारने के बाद आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मोटर साइकल सवार तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई। दुर्घटना में आटो चालक के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई। राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद छोटेलाल, संतरसिंह व राहुल सिंह को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं आटो चालक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा।