इटारसी. मुंबई से वाराणसी जा रही गाड़ी संख्या 22177 महानगरी एक्सप्रेस में आज बुधवार 12 नवम्बर को जनरल कोच के बाथरूम में पाक जिंदाबाद, बम धमाका और आईएसआई जैसे संदेश लिखे जाने से हड़कंप मच गया। ट्रेन को पहले जलगांव और फिर इटारसी रेलवे जंक्शन पर चैक किया गया।
जांच के दौरान एसी बोगी बी-1 में लाल रंग का लावारिस सूटकेस मिला, जिसे बम स्क्वॉड ने सुरक्षित रूप से जांचा। यात्री से संपर्क करने पर पता चला कि यह उनका छूटा हुआ सामान था, जिसमें सामान्य कपड़े और भगवत गीता रखे हुए थे। जिससे यह साफ हुआ कि यह किसी यात्री का छूटा हुआ सामान था। संबंधित यात्री से संपर्क हो गया है, वह अपना बैग लेने इटारसी पहुंच रहे हैं।
आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने ट्रेन को घेरकर पूरे कोच की जांच की और किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला। जीआरपी के मुताबिक बाथरूम में लिखे शब्द अफवाह फैलाने और डर पैदा करने के उद्देश्य से किए गए प्रतीत होते हैं। ट्रेन दोपहर 12.58 बजे जबलपुर और वाराणसी के लिए देरी से रवाना हुई।
