कुल्हाड़ी मारकर युवक की नृशंस हत्या, खेत में पेड़ के नीचे मिली लाश, पार्टनर शिप में खेती के हिसाब को लेकर हुआ था झगड़ा

 

दमोह। एमपी के दमोह में महर्षि स्कूल के पीछे एक खेत में मुकेश यादव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव आज सुबह खेत में नीम के पेड़ के नीचे खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पाटर्नरशिप में खेती के हिसाब को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस को मौके पर जांच के दौरान कुल्हाड़ी, हिसाब का रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज भी मिले है। 

                                  पुलिस को पूछताछ के दौरान मृतक मुकेश यादव के परिजन पवन ने बताया कि मुकेश यादव द्वारा टंडन परिवार की कृषि भूमि को कुछ साथियों के साथ पार्टनरशिप में ठेके पर लेकर मक्का की खेती की जा रही थी। बीती शाम मक्का की कटाई के बाद उसे बेचने के लिए भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात मुकेश अपने 5-6 पार्टनर के साथ खेत में हिसाब-किताब कर रहे थे। इस दौरान मुकेश का पार्टनर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मुकेश की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। देर रात तक मुकेश के घर न आने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। आज सुबह जब तलाश करते हुए खेत पहुंचे तो मुकेश की खून से लथपथ हालत में लाश मिली। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post