
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर साउथ अफ्रीका का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है। इस अहम सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है।
इसी बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पंत चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं। उनका साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड चुन लिया गया है, बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर में लगी चोट से उबर रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत ने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलकर मैदान पर वापसी की और अब टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए की कप्तानी करते हुए अपनी मैच फिटनेस साबित की थी। ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए एन जगदीशन की जगह शामिल किया जाएगा, जो पिछली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। इंग्लैंड दौरे पर भी पंत के चोटिल होने के बाद एन जगदीशन को ही टीम में शामिल किया गया था, लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज से उनका बाहर होना तय है।