
गढ़ा थाना स्टाफ में खुशी, सालों बाद पहली बार सड़क से नजर आया थाना
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में पुलिस थाना के ठीक सामने वर्षों से काबिज मटका लगाने वालों को आखिरकार आज मंगलवार 4 नवम्बर को बड़ा झटका लगा है. जिला, पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहरहित में संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत आज छोटी लाइन फाटक से गढ़ा, त्रिपुरी चौक तक सड़क किनारे के अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गयी।
यह कार्रवाई कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त अरविंद शाह, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिपुरी चौक स्थित गढ़ा थाने की बाउंड्रीवाल से लगकर सालों से अवैध रूप से जमे मटकों की दुकानें हटवाई गयी।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से गढ़ा थाना स्टाफ में खुशी का माहोल है क्योंकि सालों बाद पहलीवार मुख्य मार्ग से गढ़ा थाना नजर आ रहा था। पुराने थाने से लेकर नए थाने तक की बाउंड्रीवाल के किनारे मटका वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जिसके कारण भारी यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी और नागरिकों को आने जाने में असुविधा एवं असुरक्षा का भाव महशूसा हो रहा था। नागरिकों की सुरक्षित आवागमन और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान आज यह बड़ी कार्रवाई की जाकर शहर के नागरिकों के साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिकों तथा थाना पुलिस स्टाफ को राहत पहुॅंचाने का कार्य किया गया है।
सहायक अतिक्रमण अधिकारी ने बताया कि संभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी वार्ड में नालों में जमे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गयी। इसके साथ-साथ भंवरताल गार्डन के आस पास के क्षेत्रों में भी अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया। इस अवसर पर सड़क किनारे दुकान न लगाने की समझाईश भी मुनादी के माध्यम से दी गयी। इस अवसर पर सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश भदौरिया और दलप्रभारी लक्ष्मण कोरी, बृजकिशोर तिवारी, जे. प्रवीण, अभिषेक समुद्रे, अंकित पारस, कुलदीप त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।