सीएम ने स्वामिनारायण संस्थान के दो बड़े शिक्षा प्रकल्पों का किया शुभारंभ,मप्र में जबलपुर से हुआ आगाज
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि स्वामिनारायण संस्थान ने जबलपुर से दो शिक्षा प्रकल्पों का ‘ाुभारंभ किया है, जो बच्चों में संस्कार का जागरण करेंगे। मप्र सरकार का प्रयास होगा कि वो इन प्रकल्पों का निर्वहन संकल्प की तरह करे। सीएम श्री यादव यहां स्वामिनारायण संस्थान द्वारा आयोजित जीवन उत्कर्ष महोत्सव के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि संस्कार से ही जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने इस बात पर विशेष गर्व व्यक्त किया कि संस्था के वर्तमान प्रमुख, महंत स्वामी जी, जबलपुरकी ही देन हैं, जो आज पूरी दुनिया को प्रेरणा दे रहे हैं।
-45 लाख विद्यार्थियों के बाद अब मध्य प्रदेश में शुरुआत
बीएपीएस संस्था के वरिष्ठ संत पूज्य ज्ञानानंद स्वरूप स्वामी जी ने प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि चलो बनें आदर्श प्रकल्प वीडियो के माध्यम से प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों में बचपन से ही जीवन मूल्यों की दृढ़ता का संचार करता है। यह प्रोजेक्ट पहले से ही गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब,हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों की 23 हजार शालाओं में सफलतापूर्वक चल रहा है, जिसका लाभ 45 लाख से अधिक विद्यार्थी ले रहे हैं।आज से यह प्रकल्प मध्य प्रदेश में भी आरंभ हो रहा है। वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए इंटीग्रेटेड पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स (आईपीडीसी) का भी शुभारंभ किया गया। यह प्रकल्घ्प कोर्स जिसमें युवाओं को नकारात्मकता, मोबाइल की लत, नशीले पदार्थों और डिप्रेशन जैसे संकटों से निकालकर उन्हें भारतीय सनातन मूल्यों से जोड़ने का काम करेगा। इस अवसर पर संतगण, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मंचासीन थे। वहीं संभागायुक्घ्त धनंजय सिंह, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर राघवेन्घ्द्र
सिंह सहित बड़ी तादात में श्रद्धालु मौजूद थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)