सिंधी समाज : निकली आक्रोश रैली, भगवान झूलेलाल के अपमान पर FIR



जबलपुर।
छत्तीसगढ़ में अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज एवं इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज जबलपुर में सर्व सिंधी समाज द्वारा एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ सिंधु भवन, घंटाघर से हुआ और शहर में भ्रमण करते हुए यह रैली कंट्रोल रूम, घंटाघर पहुंची, जहां समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा तथा एफआईआर दर्ज कराई।


रैली में समाज के सभी पंचायतों , समितियों, संस्थाओं ने एकजुटता के साथ भाग लिया और भगवान झूलेलाल जी के सम्मान की रक्षा के लिए एक स्वर में आवाज़ उठाई। समाज ने चेतावनी दी कि यदि समय पर सख्त कार्यवाही नहीं की गई, तो आगे कठोर आंदोलन किया जाएगा। रैली में केंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी,अर्जुन पुरसवानी एड. उमेश पारवानी,डा अजय वाधवानी (अध्यक्ष मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन),विनय रोहानी,संजय पुरसवानी,एड जय सचदेवा,डा जय रोहानी, हरि केसवनी,एड रोशन मंध्यानी ,उद्धवदास पारवानी,अर्जुन पुरसवानी शमन आसवानी, दिलीप तलरेजा,एड.संतोष गोगिया, राजकुमार कांधारी,जेठनंद खत्री श्रीचंद मध्यांनी, कैलाश वासवानी, धर्मेंद्र मंगलानी, त्रिलोक वासवानी,, ताराचंद खत्री,सुरेश असवानी सुधीर भागचांदनी, गोविन्द हीरानी,एड राजेश पंजवानी , मनोज सनपाल, महेंद्र उधवानी, अनिल रामृरख्यानी, हरीश सचदेवा , हरीश नवानी , दीपक चंदवानी , कमल डोडेजा, हरीश लालवानीप्रकाश आहूजा,प्रकाश आसवानी,राजा सावलानी,अजय सुखवानी आनंद बहरानी ,अशोक मेथवानी ,शंकर बेलानी ,राज खत्री ,सुशील आडवाणी,सचिन नोतनानी,वरुण गिलानी,यश रत्नानी,हरीश सीरवानी, विनय आहूजा ,अमित टेकवानी , दिनेश हीरानी ,साजन रतनानी और 3000 से अधिक सिंधी सदस्य शामिल हुए।



मीडिया प्रभारी

Post a Comment

Previous Post Next Post