बिलासपुर रेल हादसे के बाद अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई गाडि़य़ां घंटों लेट,मृतकों को 10 लाख, गंभीर घायलों को 5 लाख की मदद

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर मामले में मृतक संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं इस घटना के कारण जबलपुर होकर भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस, कटनी होकर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस 5 घंटा विलंब से चलेगी. 

दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन ने हादसे में मृतकों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख व मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मामले की जांच चीफ कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) करेंगे.

रेलवे के मुताबिक कोरबा से बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 4-5 घंटे देरी से चल रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post