बताया गया है कि ग्राम घाना खमरिया में आज बच्चियों की टंकी का पानी पीने के बाद बिगड़ी तबियत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल की पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाया है। इसी टंकी का पानी पीने के बाद बच्चों को अचानक उल्टियां और दस्त होने लगे। परिजनों ने कहा कि यदि समय पर इलाज नहीं मिलता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। डाक्टरों का कहना है कि सभी बच्चों का इलाज जारी है और फिलहाल उन पर बराबर निगरानी रखी जा रही है। प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग जैसी स्थिति प्रतीत हो रही है। लेकिन पानी के नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना की खबर मिलते ही खमरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल परिसर की पानी की टंकी सील कर दिया है। पानी के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि टंकी की साफ-सफाई और निगरानी का जिम्मा किसके पास था। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल और स्कूल पहुंच गए। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती थी। उन्होंने प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।