जबलपुर। हरे कृष्णा आश्रम, भेड़ाघाट से निकलने वाली ऐतिहासिक 468वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के अवसर पर आयोजित सौंदर्य फोटोग्राफी प्रतियोगिता का 9वां आयोजन रविवार को आर्य समाज भवन में हुआ। परिक्रमा मार्ग के प्राकृतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सौंदर्य को कैमरे में कैद करने वाले प्रतिभागियों ने ऐसे चित्र प्रस्तुत किए कि अतिथियों ने कहा कि फोटो देखकर ऐसा लग रहा है मानो भेड़ाघाट का सौंदर्य चित्रों में समा गया है। प्रतियोगिता में रविंद्र विश्वकर्मा (छोटू) को प्रथम पुरस्कार, अमित सोनी को द्वितीय और अमित राठौर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम विजेता को 11,000 रुपए, द्वितीय को 5,000 रुपए, तृतीय को 3,000 रुपए तथा सभी सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 1,000 रुपए प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हनुमान बाग पीठाधीश्वर पं. बृजेश मिश्रा, हरे कृष्णा आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्रदास जी महाराज, पूर्व कमिश्नर वेद प्रकाश, महाकौशल प्रचार्य डॉ. अल्केश चतुर्वेदी, पं. रोहित दुबे, शरद अग्रवाल, पं. देवेंद्र त्रिपाठी और समाजसेवी मुकेश सुहागन उपस्थित थे।कार्यक्रम में एनसीसी—एनएसएस अधिकारियों एवं जजमेंट कमेटी के सदस्य के.के. अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन नर्मदा महाआरती के संस्थापक व परिक्रमा अध्यक्ष डॉ. सुधीर अग्रवाल ने किया तथा आभार विनोद दीवान ने जताया।
विजेताओं की सूची
प्रथम – रविंद्र विश्वकर्मा (छोटू) — 11,000
द्वितीय – अमित सोनी — 5,000
तृतीय – अमित राठौर — 3,000
सांत्वना पुरस्कार (1,000): अफरोज खान, केके नामदेव, सुमन जाट, जेडी पांडे, गौरव यादव, दीपक सोनी, यतनेश केसरवानी, सरजू पांडे, तापस सूर, कु. अंजलि व मनोज पटेल।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
प्रणव अग्रवाल, सीए दीपक असरानी, शेरु अलंकार, सुषमा, शंकर पटेल, मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, संतोष अग्रहरि, देवेंद्र नेमा, सत्य प्रकाश नामदेव, देवव्रत सोनी, पवन साहू, मंगल सिंह व मोहित तिवारी।

