जबलपुर आने वाली मुंबई मेल, महानगरी, पुणे-दानापुर, बनारस सुपरफास्ट, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन 7 घंटे तक लेट

हरदा. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत हरदा में रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई। यह घटना आज रविवार 23 नवम्बर की सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जिससे मुंबई से इटारसी होकर जबलपुर व भोपाल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस घटना के कारण मुंबई की ओर से जबलपुर होकर यूपी बिहार जाने वाली आधा दर्जन गाडिय़ां 6 से 7 घंटा तक विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

डाउन ट्रैक पर टावर वैगन पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। घटना के बाद गाड़ी संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा मेल 7 घंटा, 12149 पुणे-दानापुर 6 घंटा, 12141 एलटीटी-दानापुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 6.30 घंटा, 12167 मुंबई-बनारस सुपरफास्ट 6 घंटा 30 मिनट, 22177 मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 6 गंटा 20 मिनट विलंब से जबलपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी. ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते जबलपुर स्टेशन पर यात्री परेशान होते नजर आये, वे लगातार ट्रेनों के आगमन की जानकारी पता करते रहे.


Post a Comment

Previous Post Next Post